लखनऊ :राजधानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों के गैंग में एक महिला भी शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 9 शातिर चोरों को धर दबोचा.
लखनऊ: पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ में चोरी
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों के गैंग में एक महिला भी शामिल है.
![लखनऊ: पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:17:34:1596984454-up-luc-31-ps-chinhat-routine-up10081-09082020193156-0908f-1596981716-903.jpg)
दरअसल, ये सभी चोर चिनहट थाना क्षेत्र में कई दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. रविवार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन सभी चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.
शातिर चोरों के पास से 315 बोर का दो तमंचा ,4 कारतूस , 20 मोबाइल , एक होम थियेटर, 4 स्पीकर , 10 घड़ी , एक कैमरा , एक लैपटॉप , d2h का सेटअप बॉक्स , एक ब्लूटूथ, एक एलईडी टीवी 80 सेंटीमीटर की, चांदी के 4 सिक्के , एक पंखा और 12690 रुपये नकद बरामद हुए हैं.