उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 विदेशी युवतियां समेत 8 अरेस्ट - एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें होटल मालिक समेत 2 विदशी युवतियां भी शामिल हैं

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 1, 2021, 9:15 PM IST

लखनऊ:चिनहट पुलिस ने थाना क्षेत्र में चल रहे एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें 2 विदेशी युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए हैं.

एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक ने बताया कि थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक होटल में अनैतिक कार्य होटल संचालक की निगरानी में जारी है. मुखबिर की सूचना पर एसीपी प्रवीण मलिक ने इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय व इंस्पेक्टर विपिन कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए होटल में दबिश मारी. इस दौरान होटल के एक कमरे से 4 युवकों व 2 विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखे गए. बकौल पुलिस मौके से होटल के संचालक ललित शर्मा समेत अहसान हैदर, शादाब, प्रियोम गुर्जर, अफजल उर्फ राजा समेत दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 425 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 42 लाख, 11 मोबाइल फोन, एक टेबलेट, अमेरिकी डॉलर समेत आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है.

हाईटेक लोगों को परोसी जाती थी लड़कियां

इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पाण्डेय ने बताया कि आरोपी ललित शर्मा विकल्प खण्ड में एक होटल चलाता है. इसी होटल में वह ग्राहकों से डील करता था. हाईटेक लोगों से डील करके ललित द्वारा लड़कियों को भेजा जाता था. ललित के अलावा उसका सहयोगी प्रियोम भी जिस्म के कारोबार में उसका साथ देता है. आरोपियों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली लड़कियों की सप्लाई की जाती थी.

इसे भी पढ़ें-रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details