लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सेंट्रल डीसीपी की क्राइम टीम ने सरोजनीनगर पुलिस के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए इस गिरोह ने लखनऊ समेत कई जनपदों में राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. लूट का ऐसा ही मामले में अभी हाल ही के दिनों में सामने आया था, जिसमें एक पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया था. सरोजनीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीर से लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रहीमाबाद मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के अन्य 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो ऑटो रिक्शा को भी बरामद किया है.
ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट
डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि पकड़े गए इस गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट के आस-पास ऑटो रिक्शा खड़ा करते थे. इस दौरान उस ऑटो में तीन लोग बैठे रहते थे. सवारी ऑटो को भरा देख कर जल्दी जाने के चक्कर मे उस ऑटो में बैठ जाया करती थी. सवारी के बैठते ही ये सुनसान रास्तों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान इस गिरोह का शिकार हुए एक युवक ने सरोजनीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.