उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नशीला पदार्थ देकर किशोरी से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार - नशीला पदार्थ देकर किशोरी से रेप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी ने अपहरण कर दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
किशोरी से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 15, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना गुडंबा क्षेत्र के अंतर्गत आदिल नगर के पास एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. किशोरी का कहना है कि बलपूर्वक बाइक पर बिठाकर मुझे बीकेटी ले जाया गया, जहां दो लोगों ने मेरे साथ रेप किया है. 10 अगस्त को किशोरी को आरोपी धर्मेंद्र और पुष्पेंद्र अपने साथ ले गए थे और उसके साथ दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया. पीड़ित मुश्किल से इन दोनों के चुंगल से भागकर अपने घर पहुंची. डरी सहमी किशोरी ने 4 दिनों बाद परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों ने गुडंबा थाने में मामले को लेकर शिकायत की. सूचना के बाद गुडंबा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो युवकों पर रेप का आरोप
गुडंबा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को एक किशोरी को आदिल नगर चौराहा से दो बाइक सवार युवक बख्शी का तालाब लेकर गए थे. पीड़ित किशोरी का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ रेप किया है. पूरी घटना की जानकारी 4 दिन बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. परिजनों ने तहरीर में दो आरोपियों का नाम बताते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दो लोगों ने दुष्कर्म किया है.

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्त में आए अभियुक्तों के नाम धर्मेंद्र और पुष्पेंद्र है जो बाराबंकी और सीतापुर के रहने वाले हैं. इन दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ 376, 376 ,366, 328, 342, 504 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details