लखनऊ : राजधानी पुलिस ने कार के साइलेंसर चोरी कर प्लेटिनम धातु की तस्करी (Platinum metal smuggling) करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लखनऊ के मोहनलालगंज में बीते कुछ दिनों से साइलेंसर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था. एक के बाद एक साइलेंसर चोरी की कई शिकायतों ने पुलिस की नींद हराम कर दी थी. 11 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. फिलहाल साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अली पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के अंतर्गत आने वाले मोहनलालगंज कोतवाली में कार के साइलेंसर चोरी होने के आधा दर्जन मामले दर्ज हुए. कार के साइलेंसर चोरी होने के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया. मुखबिर के जरिए पुलिस को सबसे पहले उस व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जो साइलेंसर खोलने में गिरोह की मदद करता था. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में परत दर परत खुलासा होता गया. एक के बाद एक 11 आरोपी मोहनलालगंज पुलिस की गिरफ्त में आए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 साइलेंसर भी बरामद किए हैं. साइलेंसरों से निकाला गया 20 किलो प्लैटिनम भी पुलिस ने बरामद किया है, बरामद किए गए पदार्थ की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए बताई जा रही.
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया कि बीते तीन महीने में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में पांच, तालकटोरा थाना क्षेत्र में दो और सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक घटना को अंजाम दिया गया. मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय गिरोह पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया. सबसे पहले साइलेंसर खोलने वाले आरोपी की तलाश की गई. गाड़ियों का साइलेंसर खोलने वाला आरोपी पेशे से मोटर मैकेनिक है, जिसके बाद गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ गए, अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.