उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन में एम्बुलेंस से हो रही थी मीट की सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्तार - कोविड 19 लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंस से चिकेन और मीट की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
एम्बुलेंस से मीट सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2020, 12:17 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रशासन की ओर से छूट मिली हुई है. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद व्यापारी मीट और मुर्गे को बेचने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए एम्बुलेंस से मीट और मुर्गे की सप्लाई कर रहे दो युवकों को गुरुवार को धर दबोचा.

गुरुवार को शहर के बाजारखाला थाना क्षेत्र में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक गाड़ी जिस पर की एम्बुलेंस लिखा हुआ था वहां से गुजरी. पुलिस ने जब इस गाड़ी को रोक कर उसकी चेकिंग की तो उसमें से 10 किलो चिकेन और दो किलो मटन बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.

बाजारखाला पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों का नाम शीबू खान और नूर आलम है. पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों ने एम्बुलेंस की सीट के नीचे मीट रखकर ऊपर राशन लाद रखा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एम्बुलेंस दुबग्गा के एक निजी अस्पताल की है. एम्बुलेंस को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details