उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस ने इलाकों का किया दौरा, लोगों से की घर में रहने की अपील - लखनऊ पुलिस

देश भर में लोग जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं राजधानी में पुलिस और प्रशासन सुबह से ही लगातार गश्त कर रही है. पुलिस हर क्षेत्र में जाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. साथ ही इमरजेंसी की दुकानें भी खुली रहें.

लखनऊ पुलिस
पुलिस लगातार कर रही गश्त

By

Published : Mar 22, 2020, 8:18 PM IST

लखनऊ:जनता कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन दोनों ही मुस्तैद हैं. राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने हर क्षेत्र में जाकर सुनिश्चित किया कि लोग घर में ही रहे और साथ ही इमरजेंसी की दुकानें भी खुली रहें.

पुलिस लगातार कर रही गश्त.

देश भर से लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. राजधानी के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार गश्त करके यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं भी कोई अपने घर से बेवजह बाहर न निकले और बाजारों में आकस्मिक सुविधाएं देने वाली मेडिकल शॉप्स और अन्य दुकानें खुली रहें.

सुबह से ही पुलिस लगातार अलग-अलग इलाकों में गश्त कर रही है. एसडीएम मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस के श्रंखला को तोड़ने के लिए हमें जनता कर्फ्यू का पालन सही तरीके से करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान इमरजेंसी में लगातार आ रहे मरीज, बढ़ी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details