उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने के लिये पुलिस कर रही जागरुक - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी की आ रही खबरों पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं पुलिस जनता से अपील कर रही है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. इसको लेकर राजधानी लखनऊ में भी पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया.

पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया

By

Published : Aug 30, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ :इन दिनों उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैली रही है. जिसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस मुनादी कराकर लोगों को जागरूक करने में लगी है. शुक्रवार को राजधानी के निगोहा थाने की पुलिस ने गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.

बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरुक.

पुलिस ने बच्चा चोर की घटनाओं पर किया जागरुक -

  • पिछले 20 दिन से बच्चा चोर गिरोह के घूमने की अफवाहें उड़ रही हैं.
  • जिसके चलते स्थानीय लोग शक में मंदबुद्धि, भिखारियों और फेरी वाले लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.
  • कई जगहों पर तो संदिग्ध महिलाओं और मानसिक रूप से विकसित युवक की पिटाई भी कर दी गई.
  • अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब मुनादी करा रही है.
  • थानाध्यक्ष गांव-गांव जाकर न सिर्फ स्थानीय लोगों को समझाने में लगे हैं बल्कि अफवाहों से दूर रहने की अपील भी कर रहे हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -चोर-चोर बच्चा चोर... अफवाह या सच!

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह के बाद मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई जिसके बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिसके तहत निगोहां थाने की पुलिस ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details