लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इस बार क्रिसमस का त्योहार कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में मनाया जाएगा. इस बार चर्च में एक समय में 100 लोगों से ज्यादा के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हजरतगंज स्थित चर्च में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे. डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि चर्च से बाहर खुले में एक स्थान पर 200 से अधिक लोग एकत्र न हों इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. बिना मास्क वाले लोगों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस शुक्रवार को पूरे दिन हजरतगंज में चर्च के आसपास के इलाके में नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा. वहीं यातायात के लिए भी 2 दिन का विशेष प्लान तैयार किया गया है. शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 3 बजे से यातायात व्यवस्था बदल जाएगी. इस दौरान शहर में कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा.
राजधानी में क्रिसमस के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव
शुक्रवार को राजधानी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं हर बार की तरह क्रिसमस के मौके पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार भी यातायात के लिए विशेष प्लान बनाए गए हैं. जिससे कि भीड़ भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुगम रहे, लोगों को जाम का सामना न करना पड़े. वहीं हजरतगंज के चर्च के आसपास के इलाके को नो व्हीकल जोन बनाया गया है.
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- परिवर्तन चौक से मैंफेयर अलका तिराहे के रास्ते हजरतगंज चौराहे की तरफ
- केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हिंदी संस्थान की ओर
- अलका तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया की तरफ
- बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से लीला टॉकीज कैथेड्रल की ओर
- डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया या अलका तिराहे की तरफ