उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विकास दुबे के सरेंडर की खबरों के चलते कई जनपदों में पुलिस अलर्ट - कानपुर मुठभेड़

कानपुर मुठभेड़ की घटना के बाद से कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिये बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि विकास दुबे के न्यायालय में सरेंडर करने की खबरें आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस प्रयास में है कि विकास दुबे को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार किया जाए, ताकि उससे पूछताछ कर अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

etv bharat
विकास दुबे.

By

Published : Jul 5, 2020, 1:16 AM IST

लखनऊ:कानपुर मुठभेड़ की घटना के बाद से पुलिस लगातार कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तार का प्रयास कर रही है. इसी बीच कयास लगाये जा रहे थे कि विकास दुबे लखीमपुर खीरी या कानपुर से सटे हुये जनपद उन्नाव में सरेंडर कर सकता है. इसके चलते कानपुर से सटे उन्नाव और लखीमपुर खीरी में पुलिस अलर्ट रही. न्यायालय के आसपास भी पुलिस फोर्स तैनात की गयी. यूपी के कई अन्य जनपदों में भी पुलिस मुस्तैदी बरत रही है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुये विकास दुबे के मामा और चचेरे भाई को एनकाउंटर में मार गिराया है. इसी बीच विकास दुबे के न्यायालय में सरेंडर करने की खबरें आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस प्रयास में है कि विकास दुबे को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार किया जाये, ताकि उससे पूछताछ कर अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिये चलाया जा रहा अभियान

कानपुर की घटना को अंजाम देने के बाद विकास दुबे मौके से फरार चल रहा है. विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिये बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि 3 जुलाई की रात को 307 के एक मुकदमे में पुलिस की टीम विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी. इस दौरान विकास दुबे ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये. वहीं 7 पुलिस कर्मचारी कानपुर अस्पताल में भर्ती हैं. विकास दुबे पुलिस की एक एके-47 और कई असलहे लेकर फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details