लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद - स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा
राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को देखत हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रख रही हैं.
लखनऊ: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के चलते गुरुवार को एलआईयू, बम स्क्वॉड और थाना विभूति खंड के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला और उनकी टीम द्वारा वेव मॉल, सिनेपोलिस मॉल की एक-एक दुकान का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया. टीम ने पार्किंग तथा एटीएम मशीन की भी जांच की. वहीं संदिग्ध स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं.