उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को देखत हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रख रही हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Aug 13, 2020, 11:17 AM IST

लखनऊ: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के चलते गुरुवार को एलआईयू, बम स्क्वॉड और थाना विभूति खंड के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला और उनकी टीम द्वारा वेव मॉल, सिनेपोलिस मॉल की एक-एक दुकान का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया. टीम ने पार्किंग तथा एटीएम मशीन की भी जांच की. वहीं संदिग्ध स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
सभी जिलों के पुलिस कप्तान, रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से सोशल मीडिया पर जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की लगातार साजिश की जा रही है, उसे देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की है. खास तौर से सभी संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग को हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्चुअल नंबर से रिकॉर्डिंग कॉल और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का क्रम भी जारी है. कई वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, जिसके बाद से राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट जारी है और राजधानी में भी बराबर नजर रखी जा रही है. हर संदिग्ध व्यक्ति, माल, पार्किंग स्टाल व एटीम में नजर रखी जा रही है, जिससे किसी तरह की कोई घटना ने हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details