लखनऊ: राजधानी के किसानों ने 26 जनवरी को लखनऊ में ट्रैक्टर ट्रॉली परेड में शामिल होने का ऐलान किया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. किसानों ने भी पुलिस से बचकर निकलने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. राजधानी की काकोरी पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ किसानों को रोकने के लिए चौराहों पर तैनात है.
रास्तों को तलाश कर रहे किसान
पुलिस की सख्ती को देखते हुए किसान नेताओं ने इनसे बचने के लिए अभी से योजना बनानी शुरू कर दी है. कुछ किसान नेता रात को अपने घर नहीं रुक रहे और दूसरे किसानों से संपर्क के लिए वह गुपचुप तरीके से जा रहे हैं. इतना ही नहीं, 25 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए भी वैकल्पिक रास्तों की तलाश की जा रही है. किसानों को पता है कि मुख्य मार्ग से यदि वह ट्रैक्टरों से दिल्ली रवाना हुए तो पुलिस उन्हें रोक लेगी.