लखनऊ: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसक प्रदर्शन के बाद यूपी में प्रशासन अलर्ट पर है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त जारी है. अयोध्या के नगर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं मिर्जापुर जिले में आईजी पीयूष श्रीवास्तव और डीएम सुशील कुमार पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ शहर की आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया.
अयोध्या में अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
राजधानी दिल्ली में हिंसा को लेकर अयोध्या में प्रशासन अलर्ट पर है. नगर क्षेत्र में कई राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में छह क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ निगरानी कर रहे हैं. लोगों से पुलिस संवाद स्थापित कर रही है.
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया का कहना है कि अयोध्या पुलिस हमेशा से अलर्ट पर रहती है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है. लोगों से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में संवाद स्थापित कर स्थिति का आंकलन किया जा रहा है.
मिर्जापुर में अलर्ट पर प्रशासन. ये भी पढ़ें-CAA हिंसा को लेकर प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई, भदोही में तीन पर लगा NSA
मिर्जापुर में पैदल मार्च
जिले में पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को लेकर पुलिस ने बुधवार को आईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ शहर की आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान आईजी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वाट्सऐप का सम्भाल कर प्रयोग करें. किसी भी मैसेज वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई का पता कर लें.