लखनऊ:सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार को माहौल शांत रहा. वहीं प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश के कई जिलों में पीस कमेटी की मीटिंग की गई. इस दौरान शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के बाद सभी लोगों से शांति से घर लौटने को कहा गया है.
मिर्जापुर में शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील. प्रदेश के विभिन्न हिस्से में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन मिर्जापुर में इन सबके बीच शांति बनी रही. इसको लेकर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भाईचारे की भावना के साथ आपसी सौहार्द को बनाए रखा गया, जिससे जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. समाज से आगे भी शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की. ये भी पढ़ें- जयंत चौधरी ने पुलिस को दिया चकमा, गुपचुप तरीके से पहुंचे मुजफ्फरनगर
बागपत में पीस कमेटी की हुई बैठक
बैठक कर लोगों से शांति की अपील. जिले में सीएए और एनआरसी को लेकर डीएम और एसपी द्वारा शांति समिति की बैठक की गई. इस बैठक में जनपद स्तर के सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं को बुलाया गया. उन्हें नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के बारे में पम्पलेट बांटकर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोगों से शांति से घर लौटने को कहा गया है. ललितपुर में शांति बनाए रखने की अपील
जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट. ललितपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की. जिसमें नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व पम्पलेट वितरित किए गए. साथ ही आसपास के लोगों को CAA की सही जानकारी देने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. पीस कमेटी की बैठक में शामिल मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिले में शांति व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए भी सहयोग की बात कही. साथ ही सदर कोतवाली परिसर में भी अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ भी पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. ये भी पढ़ें- कानपुर: हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी, आईजी ने कही ये बात
गोंडा में पीस कमेटी की बैठक
गोंडा में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक. पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की. मीटिंग में उपस्थित लोगों को अधिनियम के बारे में फैल रही अफवाहों से दूर रहने व शांति बनाए रखने की अपील की गई. नागरिकता संशोधन अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट वितरित किए गए. उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगान गाकर आग्रह किया कि आम जनमानस में भी इसका प्रचार-प्रसार कर अफवाहों को दूर करने में पुलिस का सहयोग करें.