उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन ने जारी किए निर्देश - लखनऊ में होली

राजधानी लखनऊ में होली का त्योहार पूरे धूमधाम और शांति तरीके से मनाया जाए, इसके लिए डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निर्देश जारी किया है. किसी भी जाति और समुदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए खासा ध्यान दिया जाएगा.

etv bharat
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

By

Published : Mar 8, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊः डायरेक्टर कमिश्नर ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम ने होली के मद्देनजर बैठक की. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संबंधित थाना इंचार्ज के साथ अहम बैठक कर निर्देशित किया है कि वे ड्रोन कैमरा और पैदल गस्त कर लोगों से बात करें. गली-मोहल्लों में चौपाल के माध्यम से सभी से वार्ता करें और सभी नागरिकों के साथ सामंजस्य मधुर बनाएं. कहीं पर यदि संदिग्ध नागरिक रहता है, तो उस नागरिक से भी पूछताछ करें.

होली को लेकर निर्देश जारी.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीसीपी चारू निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया. उन्होंने निर्देश दिया है कि जोन के अंदर कहीं पर भी ट्रैफिक बाधित नहीं होना चाहिए. यदि कहीं पर अतिक्रमण पाया जाता है या किसी अन्य कारण की वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है, तो उस अतिक्रमण और कारण को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय करें.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिला सम्मान


डीसीपी ने यह भी कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि जो ट्रैफिक की व्यवस्था जोन के अंदर है, उसे जल्द से जल्द बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है. ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाते रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्राउंड लेवल पर नहीं होता काम
अब देखने वाली बात यह होगी की होली को लेकर जो पुलिस प्रशासन की तरफ से दावे किए गए हैं, वह ग्राउंड लेवल पर कितना सच साबित होते हैं. क्योंकि कई बार अधिकारियों की तरफ से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने में ध्यान नहीं देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details