लखनऊः डायरेक्टर कमिश्नर ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम ने होली के मद्देनजर बैठक की. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संबंधित थाना इंचार्ज के साथ अहम बैठक कर निर्देशित किया है कि वे ड्रोन कैमरा और पैदल गस्त कर लोगों से बात करें. गली-मोहल्लों में चौपाल के माध्यम से सभी से वार्ता करें और सभी नागरिकों के साथ सामंजस्य मधुर बनाएं. कहीं पर यदि संदिग्ध नागरिक रहता है, तो उस नागरिक से भी पूछताछ करें.
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीसीपी चारू निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया. उन्होंने निर्देश दिया है कि जोन के अंदर कहीं पर भी ट्रैफिक बाधित नहीं होना चाहिए. यदि कहीं पर अतिक्रमण पाया जाता है या किसी अन्य कारण की वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है, तो उस अतिक्रमण और कारण को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय करें.