उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 दिसम्बर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

6 दिसम्बर की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कोई भी घटना न हो इसके लिए पुलिस महकमा तैयार है.

etv bharat
प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन सतर्क.

By

Published : Dec 5, 2019, 2:21 PM IST

लखनऊः6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराने की बरसी के मद्देनजर प्रशासन सजग हो गया है. शामली जिले में 6 दिसम्बर को कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं मिर्जापुर में सुरक्षा की दृष्टि से डीएम, पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

मिर्जापुर में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च.

शामली मेंफ्लैग मार्च
6 दिसम्बर को विवादित ढांचा गिराने की बरसी को देखते हुए शामली जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले में किसी भी प्रकार का कोई तनाव न फैले इसके लिए अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्ट्रेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ-साथ पूरे जिले में पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है.

कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था

  • विवादित ढांचा गिराने की बरसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
  • जिला कलेक्ट्रेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद पुलिस प्रशासन ने मिश्रित आबादी के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है.
  • सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैगमार्च भी जारी है.
  • साथ ही पुलिस प्रशासन जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
  • सुरक्षा के मद्देनजर थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर गणमान्य लोगों को सौहार्द्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • विवादित ढांचा गिराने की बरसी पर लोगों की भावनाओं को भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

छह दिसंबर के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अमित पाल शर्मा, उप जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: 6 दिसंबर के मद्देनजर प्रशासन ने कसी कमर, सभी पुलिसकर्मियों की छु्ट्टियां रद्द

सुरक्षा के दृष्टिकोण से मिर्जापुर जनपद जोन में विभाजित
6 दिसंबर विवादित ढांचा गिराने की बरसी के मद्देनदर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से पीएसी और भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया. यह मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के संवेदनशील इलाकों से हुते हुए मुकेरी बाजार गुरहट्टी पर समाप्त हुआ.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से संपूर्ण जनपद को 2 सुपर जोन, 5 जोन, 15 सेक्टर और 44 सबसेक्टर में विभाजित किया गया है. वहीं इन सेक्टरों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है.

डीएम और एसपी के हाथों में कमान
दोनों सुपर जोन पर नोडल अधिकारी एडीएम और एएसपी की तैनाती की गई हैं. वहीं जोन के अधिकारी एसडीएम और सीओ होंगे, जबकि सेक्टर के प्रभारी थानेदार और सब सेक्टर के प्रभारी चौकी इंचार्ज होंगे. नोडल अधिकारी लगातार जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहेंगे. साथ ही इसकी सारी कमान डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह के हाथों में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details