फतेहपुर/ हरदोई/ बरेली:CCA को लेकर पूरे प्रदेश में पिछले दिनों विरोधी प्रदर्शन हुए. लेकिन फतेहपुर जिले में शांति रही. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए इस बार भी प्रशासन चुस्त रहा. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर बाजार तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी. मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
पुलिस ने किया पैदल मार्च
- डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पैदल मार्च किया.
- सदर कोतवाली के बाकरगंज पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाकर शहर भर में नजर रखी गई.
- CAA और NRC के जुड़ी बातें जिला प्रशासन ने मुस्लिम लोगों को अवगत कराया.
- थानों और चौकियों पर क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
- शुक्रवार को जुमे की नमाज पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.
- इस दौरान प्रशासन के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर शान्ति बनाए रखने की अपील की.
बरेली:सीएए को लेकर देश और प्रदेश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. हर जगह लोगों में आक्रोश है, लेकिन बरेली शहर के आलाधिकारियों की मुस्तैदी ने शहर को शांत रखने में सफलता प्राप्त की है. आगे भी इसी तरह शांति का माहौल कायम रखने का वादा किया है.
बरेली के कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीईजी राजेश कुमार पांडे ने शहर के हालातों को काबू करने का जिम्मा उठाया. शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने गश्त लगाई और शहर के लोगों को भी हिंसा न करने की सलाह दी है.