लखनऊ:होली के त्योहार में मस्ती के साथ-साथ कभी हुड़दंग भी शामिल होता है. हर वर्ष होली के हुड़दंग में बड़ी संख्या में लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पतालों ने पहले से ही अलर्ट जारी हो गया है और अतिरिक्त बिस्तर के साथ सुचारू इलाज की व्यवस्था की जा रही है. होली के हुड़दंग में घायलों लखनऊ के सभी जिला अस्पतालों समेत बड़े अस्पतालों में भी अतिरिक्त बिस्तर के साथ अलग-अलग विभागों में भी अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत वहां पर अतिरिक्त बेडों की सुविधा की जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि होली के दिन बड़ी संख्या में घायल ट्रामा सेंटर में पहुंचते हैं. इनमें से ज्यादातर मामले सड़क दुर्घटना के होते हैं. ऐसे में ट्रामा सेंटर में डिजास्टर वार्ड की पूरी विंग तैयारी कर दी है.
मऊ में होली के दिन संवेदनशील स्थान पर आरएएफ और पीएसी तैनाती
मऊ: जिले में होलिका दहन और होली को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ और पीएसी ने जिले में डेरा डाल दिया है. वहीं थाना और चौकीवार शांति कमेटियों की बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील भी की जा रही है. गांव-गांव में कमेटी का गठन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो. जिले में 1247 होलिका दहन स्थल हैं, जिनमें से 61 संवेदनशील, 16 अतिसंवेदनशील स्थान चिन्हित हैं. इनकी निगरानी के लिए एक कम्पनी आरएएफ, 1 कम्पनी पीएसी, चार फायर टेंडर, 120 उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी, 1000 आरक्षी, 150 महिला आरक्षी, 13 क्यूआरटी टीम तैनात किए जाएंगे. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि होलिका दहन को लेकर पुलिस की टीम सक्रिय है. कहीं भी कोई अशान्ति का माहौल न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. वहीं अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए पुलिस अभियान चला रही है.