लखनऊः CAA को लेकर पिछले जुमे को भड़की हिंसा को देखते हुए इस जुमे पर पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई. प्रदेश के तकरीबन हर जिले में आरएएफ, आईटीबीपी और पीएसी बल को तैनात किया गया. साथ ही प्रदेश की राजधानी समेत 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. वहीं पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है.
इन जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कानपुरः बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था. नमाज अदा करने के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था. वहीं पुलिस ने पथराव करने वालों का पोस्टर जारी किया है. इसकी वजह से उपद्रवियों में गुस्सा है. फिर से जिले में हिंसा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही तैयार है. इस बार पुलिस ने आईआईटी द्धारा बनाया गया एरोस्टेग लगाया है, जोकि कई फीट ऊपर से तस्वीरें लेने में सक्षम है.
पीलीभीतः जुमे की नमाज के बाद कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. आलाधिकारियों ने पूरे जनपद की मस्जिदों के आसपास के इलाके में ड्रोन से निगाह रखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने खुद ड्रोन कैमरा चलाकर शहर की शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.