उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

देश भर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर यूपी के तमाम जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के चौचक इंतजाम किए गए हैं. हर जिम्मेदार को क्षेत्र की जिम्मेदारी दे दी गई है. पुलिस कई इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस मार्च भी कर रही है.

etv bharat
होली के त्योहार पर पुलिस अलर्ट.

By

Published : Mar 10, 2020, 7:30 AM IST

फतेहपुरः जिले में रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जगह-जगह होलिका दहन किया जाएगा. प्रेम एवं सौहार्द का यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी सीओ और थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को होलिका दहन स्थल पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार का झगड़ा न होने पाए और सुरक्षित तरीके से लोग पर्व को मना सकें.

फतेहपुर.

मिलावटी चीजों पर रहेगी खास नजर
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि होली को लेकर सभी तैयारियां पूंर्ण कर ली गई हैं. थाने स्तर पर होने वाली पीस कमेटी की सभी बैठकें सम्पन्न हो गई हैं. सभी को उनकी जिम्मेदारी का बोध करवा दिया गया. अवैध शराब से और मिलावटी खाद्य सामाग्री पर प्रशासन की निगरानी रहेगी. टीम द्वारा लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. खुशियों के इस पर्व में किसी अनहोनी से निपटने के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि सही समय पर लोगों को फर्स्ट ऐड के साथ ही आवश्यकतानुरूप इलाज मिल सके.

पुलिस ने किया रूट मार्च, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिई की गई अपील

सुलतानपुरः होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को माईक के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया गया. वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग के लिए बुलाया गया है. वहीं अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च किया है. शराब की दुकानें समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया गया है. इस दौरान कहा गया है कि कोई भी शांति भंग का कार्य नहीं करेगा. ऐसे तत्वों पर नजर रखी जा रही है. रूट मार्च के दौरान खासतौर पर उन लोगों को परेशान देखा गया, जो शहर के सड़कों पर अतिक्रमण लगाए बैठे थे.

सुलतानपुर.

यह भी पढ़ेंः-कोलकाता : होली से एक दिन पहले डोल उत्सव का आनंद लेते लोग

होली के मद्देनजर ड्रोन कैमरे की जाएगी निगरानी, 1524 स्थानों पर होगा होलिका दहन

अम्बेडकरनगरः होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी को बढ़ा दिया है, जिले में कुल 1524 जगहों पर होलिका दहन होगा, जबकि 12 जगहों पर होलिका जुलूस निकाला जाएगा. सुरक्षा के लिए प्रशासन आम नागरिकों का भी सहारा ले रही है संवेदनशील इलाकों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. एसपी ने बताया कि कई इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.

अम्बेडकरनगर.

हर गांव में बनाई गई है टीम
पुलिस प्रशासन ने होली को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए होलिका दहन वाले गांवों में 5-5 ग्रामीणों की एक टीम बनाई है, जो पुलिस को सहयोग करेगी साथ ही पुलिस की टीम भी गांव में गश्त करेगी. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीणों की टीम के साथ संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details