लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते करोना के मामले को देखते हुए प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है.
अफवाह को लेकर यूपी पुलिस सख्त इसे भी पढ़ें:देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार
क्या कहा एडीजी प्रशांत कुमार ने ?
प्रशांत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है. कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. ऐसे में अफवाह गैंग के लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मनोवैज्ञानिकों ने भी बताया है कि झूठी खबर व दहशत को देखते हुए भी लोग बीमारी और मौत का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगों के गिरोह पर अपनी नजर बनाई हुई है.