लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी लगातार देश की जनता से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, बावजूद इसके कुछ शरारती तत्व निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. शहर के पारा थाना अंतर्गत घूम रहे युवकों को पुलिस ने मुर्गा बना दिया और लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने की शपथ दिलाई.
लखनऊ: बेवजह सड़क पर घूमने वाले युवकों को पुलिस ने बनाया मुर्गा - बेवजह सड़क पर घूमने वालों को पुलिस ने बनाया मुर्गा
लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर लखनऊ पुलिस कड़ा रुख अपना रही है. गुरुवार को नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर घूम रहे युवकों को पुलिस ने मुर्गा बना दिया और लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाई.
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार लॉकडाउन का पालन न करने वालों के लिए राजधानी पुलिस अब सख्त हो गई है. पारा थाना क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में पुलिस बार-बार एनाउंस कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. अपनी हरकतों से बाज न आने वाले युवकों के लिए कॉलोनी में पीएसी के जवानों को लगाया गया है.
गुरुवार शाम कुछ युवक बेवजह सड़क पर घूम रहे थे और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे. पारा थाना पुलिस ने युवकों पर दूसरा तरीका अपनाते हुए सभी को सड़क पर ही मुर्गा बना दिया. साथ ही सभी को लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाई.