उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: सीएम की सख्ती के बाद राजधानी में दिखने लगा लॉकडाउन का असर - लखनऊ लॉकडाउन खबर

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन होने के बाद भी लोगों को सड़कों पर बेवजह निकलते देखा जा रह है, जिस पर अब पुलिस सख्ती से काम कर रही है. पुलिस लोगों को समझा रही है और न मानने पर आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है.

कोरोना का कहर
लॉकडाउन होने पर भी लोग सड़कों पर निकल रहे है.

By

Published : Mar 24, 2020, 11:10 PM IST

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार यूपी के 75 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसका असर राजधानी लखनऊ में भी अब देखने को मिल रहा है. जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं को छोड़ कर जो लोग लॉकडाउन के दौरान भी सड़कों पर बिना वजह निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस समझाने-बुझाने के साथ जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है.

लॉकडाउन होने पर भी लोग सड़कों पर निकल रहे.
आदेशों की अवहेलना करने वालों पर नजर
जनता कर्फ्यू के बाद से ही यूपी की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. वहीं लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलकर आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे थे, जिसके चलते सरकार ने सख्ती से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम की सख्ती के बाद अब राजधानी में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है और अनावश्यक रूप से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता नजर आ रहा है.
शहर में मुख्य सड़कों और चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान के साथ धारा 188/271 के तहत कार्रवाई भी कर रही है. लॉकडाउन के तहत आवश्यक वस्तुओं और इमरजेंसी सेवाओं के लिए निकलें लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी यूपी सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी है, लेकिन अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details