उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पालघर लिंचिंग पर सांप्रदायिक पोस्ट डालना युवक को पड़ा भारी - पालघर लिंचिंग पर युवक का पोस्ट

पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन कराने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सक्रिय है. वहीं राजधानी लखनऊ में पालघर लिंचिंग मामले में एक युवक को सांप्रदायिक पोस्ट डालने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ आचरण थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है.

पालघर लिंचिंग
पालघर लिंचिंग पर युवक ने डाला सांप्रदायिक पोस्ट.

By

Published : Apr 23, 2020, 1:13 PM IST

लखनऊ: जिले में एक युवक को अपने ट्विटर हैंडल से सांप्रदायिक पोस्ट करना भारी पड़ गया. सांप्रदायिक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पालघर लिंचिंग मामले पर बनाया वीडियो
जिले के आशियाना थाना क्षेत्र के रुचि खंड में रहने वाले सूरज तिवारी जो अपने आप को विश्व हिंदू परिषद का जिला संरक्षक बताता है. पालघर लिंचिंग मामले पर अपनी वीडियो बनाकर सांप्रदायिक बातें कही थी, जिस पर आशियाना थाने के साइबर सेल प्रभारी राहुल सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए सूरज तिवारी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर सूरज तिवारी ने अपनी वीडियो में तलवार लेकर एक समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी. सूरज तिवारी के उपरोक्त वीडियो से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो रहा था, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details