उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप - लखनऊ पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उसने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप.
पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप.

By

Published : Dec 12, 2020, 10:59 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात दोस्त के साथ पार्टी में गए बच्चों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब शनिवार सुबह बच्चों को छुड़ाने गया, तो पुलिस ने उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है.

पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप.

गोसाईगंज निवासी मुजाहिद ने आरोप लगते हुए कहा कि उनका बेटा अपने दोस्त के साथ सुलतानपुर जन्मदिन पार्टी में गया था. देर रात वापस लौटते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के पास सिगरेट जलाने का लाइटर था. पुलिस ने उनके बेटे और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार सुबह जब बच्चों को छुड़ाने थाने गया, तो पुलिस ने उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत ली और उसके बाद बच्चों को छोड़ा. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details