उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, अराजक तत्वों पर होगी कड़ी नजर

यूपी पुलिस ने होली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए असंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की है.

etv bharat
होली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Mar 10, 2020, 6:50 AM IST

लखनऊ:देशभर में बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कासगंज और एटा जिले में प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर मार्च निकाला और लोगों से शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.

कासगंज में डीएम ने लोगों से की अपील

होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जनपद के प्रत्येक थानों को सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. डीएम, एसपी ने लोगों को होलिकात्सव की बधाई देते शांतिपूर्ण त्योहार मानने की अपील की है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर साफ-सफाई पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. होली के त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाइयां देते हैं. इस दौरान कई लोग मदिरा का सेवन कर हुड़दंग भी मचाते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को लगाया गया है.

होली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

एटा में संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

होली को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूख्ता इंतजाम किए हैं. जिले को 4 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. हुड़दंगई से निपटने के लिए पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है. वहीं संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. होली के मौके पर रंग में भंग ना पड़े, इसके लिए 5 डिप्टी एसपी, 18 इंस्पेकटर के साथ 194 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. वहीं 250 से अधिक पीएसी जवान चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगे.

संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश और सीडीओ ने दी लोगों को होली की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details