लखनऊ:देशभर में बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कासगंज और एटा जिले में प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर मार्च निकाला और लोगों से शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.
कासगंज में डीएम ने लोगों से की अपील
होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जनपद के प्रत्येक थानों को सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. डीएम, एसपी ने लोगों को होलिकात्सव की बधाई देते शांतिपूर्ण त्योहार मानने की अपील की है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर साफ-सफाई पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. होली के त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और बधाइयां देते हैं. इस दौरान कई लोग मदिरा का सेवन कर हुड़दंग भी मचाते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को लगाया गया है.