लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन का संकल्प लिया. इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने काव्य गंगा बहाकर लखनऊ की ओर से प्रिय दिवंगत नेता को अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी. अटल मेमोरियल फाउंडेशन (Atal Memorial Foundation) की ओर से आयोजित काव्य संध्या में राजनीति और काव्य का गजब फ्यूजन देखने को मिला. कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के अलावा गोरखपुर से दिनेश बावरा, सुदीप भोला जबलपुर, लखनऊ की कविता, कानपुर से हेमंत पांडेय ने भी भावनाओं के रंग भरे. कवि कुमार विश्वास ने सरकार पर कटाक्ष किया कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.. यह बात अलग है कि कुछ लोग पैक कराकर ले गए थे. ऐसे ही योगी जी कहते हैं न करूंगा न करने दूंगा. इसलिए उत्तर प्रदेश में रोमियो दस्ता पूरी तरह से सफल हो रहा है. इसके अलावा कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है... को अलग अलग रूप में प्रस्तुत किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से अटल जी का नमन करता हूं. उनकी पैतृक भूमि बतेश्वर यूपी में है. उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाई. लखनऊ का सांसद रहते हुए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को महत्वपूर्ण माना. योगी ने कहा कि लगातार छह दशक तक मूल्यों पर कायम रहा. कभी कोई सोचता नहीं थी कि भाजपा की सरकार बनेगी, तब भी अटल जी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कभी मूल्य विहीन राजनीति नहीं की. भाजपा आज जैसी है उसकी नींव अटलजी ने रख दी थी. देश की सरकार आज जो मुफ्त राशन की योजना को एक साल के लिए बढ़ा रही है. वह अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है. हर गरीब को मुफ्त इलाज, गरीब के घर मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त सिलेंडर ये सब अटल जी की प्रेरणा है.