उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के संकल्प और कुमार विश्वास की कविताओं से सजी अटल जयंती की पूर्व संध्या, अर्पित किए गए श्रद्धासुमन - अटल जयंती की पूर्व संध्या

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ में सांस्कृतिक आयोजन किया गया. आयोजन में कवि कुमार विश्वास समेत कई कवियों ने अपनी रचनाओं से अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने यूपी में सुशासन का संकल्प दोहराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन का संकल्प लिया. इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने काव्य गंगा बहाकर लखनऊ की ओर से प्रिय दिवंगत नेता को अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी. अटल मेमोरियल फाउंडेशन (Atal Memorial Foundation) की ओर से आयोजित काव्य संध्या में राजनीति और काव्य का गजब फ्यूजन देखने को मिला. कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के अलावा गोरखपुर से दिनेश बावरा, सुदीप भोला जबलपुर, लखनऊ की कविता, कानपुर से हेमंत पांडेय ने भी भावनाओं के रंग भरे. कवि कुमार विश्वास ने सरकार पर कटाक्ष किया कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.. यह बात अलग है कि कुछ लोग पैक कराकर ले गए थे. ऐसे ही योगी जी कहते हैं न करूंगा न करने दूंगा. इसलिए उत्तर प्रदेश में रोमियो दस्ता पूरी तरह से सफल हो रहा है. इसके अलावा कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है... को अलग अलग रूप में प्रस्तुत किया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजन.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से अटल जी का नमन करता हूं. उनकी पैतृक भूमि बतेश्वर यूपी में है. उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाई. लखनऊ का सांसद रहते हुए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को महत्वपूर्ण माना. योगी ने कहा कि लगातार छह दशक तक मूल्यों पर कायम रहा. कभी कोई सोचता नहीं थी कि भाजपा की सरकार बनेगी, तब भी अटल जी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कभी मूल्य विहीन राजनीति नहीं की. भाजपा आज जैसी है उसकी नींव अटलजी ने रख दी थी. देश की सरकार आज जो मुफ्त राशन की योजना को एक साल के लिए बढ़ा रही है. वह अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है. हर गरीब को मुफ्त इलाज, गरीब के घर मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त सिलेंडर ये सब अटल जी की प्रेरणा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजन.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि इस भव्य समारोह में मैं मुख्यमंत्री सभी का स्वागत करता हूं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (State President Bhupendra Singh Chowdhary) ने कहा कि अटल फाउंडेशन (Atal Foundation) लगातार सफलतापूर्वक काम कार रही है. अटल जी का लम्बा समय लखनऊ में बीता था. उन्होंने देश, प्रदेश और लखनऊ के विकास में काम किए. उन्होंने राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करते हुए देश की सेवा की थी. हम सब अटल जी के अधूरे काम पूरे करेंगे. हम सब के लिए यह गर्व का समय है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजन.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सरकार और संगठन दोनों के मुखिया यहां मौजूद हैं. मैं सबका बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं. अटल जी का लखनऊ से और लखनऊ का अटल जी से विशेष नाता था. अटल जी का जाने का अहसास कभी नहीं होता है. भाजपा का पर्याय अटल जी और अटल जी का पर्याय भाजपा है. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर, एमएलसी गोविंद नारायण सिंह, पवन सिंह, मुकेश सिंह, राम चंदर प्रधान, विधायक जय देवी कौशल, आशुतोष टंडन गोपाल, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉ नीरज बोरा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर शहीदों को अधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, सिक्किम में हुए थे शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details