उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम बरेलवी का दिल्ली में हुआ ऑपरेशन, हापुड़ में हादसे के दौरान हुए थे घायल - वसीम बरेलवी का हापुड़ में हादसा

दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती शायर वसीम बरेलवी का मंगलवार शाम को ऑपरेशन हो गया है. उम्मीद है कि उनको जल्द छुट्टी मिल जाएगी. वसीम बरेलवी हापुड़ में हादसे के दौरान घायल हो गए थे.

वसीम बरेलवी
वसीम बरेलवी

By

Published : Jan 18, 2023, 10:51 AM IST

दिल्ली:हापुड़ हादसे में घायल मशहूर शायरवसीम बरेलवी को मंगलवार को दिल्ली के करोलबाग स्थित बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाम को उनका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन सफल रहा. फिलहाल, वसीम बरेलवी किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं, जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

मंगलवार को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में उनके हाथ की सर्जरी हुई. सर्जरी करने वाली टीम में शामिल हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश्वर सिंह ने बताया कि कंधे से लेकर पूरे हाथ में फ्रेक्चर है. ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला. अब उनकी हालत ठीक है.

शायर वसीम बरेलवी मुशायरे में शिरकत करने के लिए बहरीन गए थे. रविवार को वह अपने साथी शायर अकील नोमानी के साथ दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से बरेली जाते वक्त हापुड़ के करीब रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसमें वसीम बरेलवी के बाएं कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आईं. शायर अकील नोमानी को भी चोटें आईंं. हालांकि, अकील नोमानी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. गनीमत रही कि गाड़ी में मौजूद गनर और ड्राइवर एयर बैग खुलने के चलते बज गए.

आनन फानन में वसीम बरेलवी के कार ड्राइवर और गनर ने दोनों को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया. जैसे ही वसीम बरेलवी के एक्सीडेंट की जानकारी उनके जान पहचान वालों को मिली तो वह तुरंत उन्हें वहां से दिल्ली ले गए. उन्हें करोलबाग स्थित बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:Accident in Auraiya: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रहे SDM की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, 3 घायल



ABOUT THE AUTHOR

...view details