तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद - कवि पंकज प्रसून - लोकतंत्र
देश के कला क्षेत्र से जुड़ी मशहूर शख्सियत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रख्यात हास्य कवि और व्यंगकार पंकज प्रसून ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के महासमर में हिस्सा लेने की अपील की है.
हास्य कवि पंकज प्रसून
लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी समर का दौर जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 90 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. हिंदी जगत के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की है.