उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद - कवि पंकज प्रसून - लोकतंत्र

देश के कला क्षेत्र से जुड़ी मशहूर शख्सियत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रख्यात हास्य कवि और व्यंगकार पंकज प्रसून ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के महासमर में हिस्सा लेने की अपील की है.

हास्य कवि पंकज प्रसून

By

Published : Apr 8, 2019, 7:59 AM IST

लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी समर का दौर जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 90 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. हिंदी जगत के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की है.

हास्य कवि पंकज प्रसून
हास्य और व्यंग से जनता को लोटपोट कर देने वाले मशहूर कवि पंकज प्रसून ने कहा कि इलेक्शन एक महापर्व है. इसलिए हमें वोट जरूर डालना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में एक कविता भी कही-"तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद. वोट है जिंदाबाद कि जाकर बटन दबाओ, लोकतंत्र का गीत सभी जन मिलकर गाओ. कह प्रसून कवि राय हिलेगी केवल दुम ही, जिस को सीधा कर पाओगे भैया तुम ही"उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details