उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कवि नरेश सक्सेना को मिला डाॅ. राही मासूम रजा सम्मान, वक्ताओं ने साहित्यिक योगदान पर कही यह बात - साहित्यकार नरेश सक्सेना

डाॅ. राही मासूम रजा साहित्य अकादमी की ओर से गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कवि नरेश सक्सेना को डाॅ. राही मासूम रजा सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राही मासूम रजा की जयंती के अवसर पर किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 5:37 PM IST

लखनऊ : डाॅ. राही मासूम रजा साहित्य अकादमी की ओर से शुक्रवार को राही मासूम रजा की जयंती मनाई गई. अकादमी द्वारा वर्ष 2023 का डाॅ. राही मासूम रजा साहित्य सम्मान देश के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार नरेश सक्सेना को दिया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार नवीन जोशी ने किया. इस दौरान डॉ. राही मासूम रजा अकादमी के साल भर किए गए कार्यक्रमों को अकादमी के महामंत्री रामकिशोर ने रखा. साथ ही डॉ. राही के साहित्य और विचारों पर उनके भांजे और साहित्यकार नदीम हसनैन ने अपने विचार रखे. कार्य क्रम का संचालन करते हुए हफीज किदवई ने अकादमी और वर्तमान कर्तव्यों पर बात की और कवि नरेश सक्सेना के काव्य के प्रभाव का वर्णन किया.

कवि नरेश सक्सेना को मिला राही मासूम रजा सम्मान.


कार्यक्रम में राही की गजलों को प्रसिद्ध गायक शनने नकवी और मशहूर शायर मंसूर हसन साहब ने अपनी आवाज में रखा. कवि नरेश सक्सेना पर अकादमी द्वारा दिए गए सम्मान पत्र का वाचन अखिलेश श्रीवास्तव चमन ने किया. वरिष्ठ कवि भगवान स्वरूप कटियार ने नरेश सक्सेना पर कविता पढ़ी. राजेन्द्र वर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : Cultural Events in Lucknow : यूपी में का बा... की तर्ज पर गायकों ने सुनाया बा बा तो बजीं जोरदार तालियां

प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, जन संस्कृति मंच ने माला पहनाकर कवि नरेश सक्सेना का अभिनन्दन किया. हिंदुस्तानी साहित्य सभा से परवेज मलिकजादा और हफीज किदवई ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कर्मश्री पत्रिका और वसुंधरा फाउंडेशन ने भी कवि नरेश का अभिनन्दन और स्वागत किया. वरिष्ठ आलोचक नलिन रंजन सिंह ने नरेश सक्सेना का व्यक्तित्व पर बात रखी. कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण नवीन जोशी ने दिया और राही के साथ नरेश सक्सेना के साहित्यिक और राजनीतिक जीवन पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद भाषण अकादमी की अध्यक्ष वन्दना मिश्रा ने किया.

यह भी पढ़ें : रामपुर की 300 साल पुरानी रजा लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, संस्कृति मंत्रालय ने जारी की धनराशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details