लखनऊ:साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को 20 भाषाओं में अपने वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा की. जिसमें हिंदी की जानी-मानी कवयित्री अनामिका को साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया. लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रहीं अनामिका को उनके कविता संग्रह 'टोकरी में दिगन्त' के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
अनामिका ने लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से वर्ष 1985 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर(बिहार) की निवासी हैं. वो वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं.