लखनऊ : अटल अंत्योदयफाउंडेशन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में काव्यांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कराया गया. काव्यांजलि कार्यक्रम पुलवामा शहीदों के नाम समर्पित था. इनमें शहीदों के सम्मान में भी कई कविताएं पढ़ी गईं. इसमें कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई.
लखनऊ विश्वविद्यालय : पुलवामा शहीदों को समर्पित काव्यांजलि का आयोजन - up news
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. लखनऊ विश्वविद्यालय में उनकी याद में काव्यांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया.
पुलवामा शहीदों की याद में काव्यांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की कानून एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार पाठक ने भी हिस्सा लिया.