लखनऊ:यूपीडा के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 2,250 करोड़ के लोन की सीमा निर्धारित की गई है. इस कार्य के लिए बैंक कंसोर्शियम के गठन करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा प्रदान की गई है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 750 करोड़ रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है. इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के वित्त पोषण के लिए बनने वाले बैंक कंसोर्शियम का नेतृत्व किया जाएगा.
कंसोर्शियम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इण्डियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी सहभागी होंगे. उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण ऋण राशि तीन वर्षों में यूपीडा द्वारा आवश्यकतानुसार समय-समय पर बैंकों से आहरित की जाएगी. ऋण राशि के लिए प्रारम्भिक तौर पर कंसोर्शियम बैंकिंग व्यवस्था के अंर्तगत कार्य किया जाएगा, लेकिन यूपीडा की परियोजना के कार्य के लिए धनराशि की तात्कालिक आवश्यकता व अन्य बैंकों से अंतिम स्वीकृति में लग रहे समय को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने कंसोर्शियम के लीड बैंक की भूमिका स्वीकार करते हुए यह सहमति दी है. इसके साथ ही जैसे अन्य बैंकों से अंतिम स्वीकृति पत्र प्राप्त होते जाएंगे. उसी अनुसार, बैंक कंसोर्शियम की स्थापना कर दी जाएगी.