लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज विधानसभा भवन में पेश किया. वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट प्रस्तुत किया. उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने को लेकर 6.10 लाख करोड़ रुपये का पेपरलेस बजट पेश किया गया है.
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएस) के अध्यक्ष डॉ. सचिन वैश्य ने हेल्थ सेक्टर में सरकार के बजट को सराहनीय कहा है. उन्होंने सुदूर क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने के फैसले को उचित बताया है. डॉ. सचिन वैश्य ने कहा कि इससे लोगों को इलाज के लिए राजधानी की भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा. साथ ही कर्मचारियों की कैशलेस इलाज की बहुत पुरानी डिमांड थी. इसका भी बजट में प्रावधान है. इससे चिकित्सा कर्मियों को भी लाभ मिलेगा. डॉ. सचिन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.