उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा प्रधानमंत्री का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम - प्रधानमंत्री का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है. वह अपने विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बच्चों को दिखाने की अनिवार्य व्यवस्था करें.

etv bharat
स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों में परीक्षा के भय को कम करना है. इसमें विद्यालयों के कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पूर्वान्ह 11 बजे से स्कूली बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम का मकसद हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों में परीक्षा के भय को कम करना है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बच्चों तक पहुंचाने का फैसला किया है.

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस सिलसिले में सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि अपने जिलों में स्थित माध्यमिक स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है.

लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने भी सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह अपने विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बच्चों को दिखाने की अनिवार्य व्यवस्था करें. इसके लिए अगर जरूरी हो तो किराए पर भी टेलीविजन सेट मंगाया जाए, विद्यालयों को पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनरेटर के प्रबंध करने के लिए भी कहा गया है. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details