उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: पीएम मोदी ने किया 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का उद्घाटन, बोले-पहले की सरकारों ने नहीं बनाया गरीबों के लिए घर, लगाती थी अड़ंगा - lucknow news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा.
पीएम मोदी का लखनऊ दौरा.

By

Published : Oct 4, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 1:57 PM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी का यह दौरा उत्तर प्रदेश के लिए बेहद खासा माना जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि 3 दिनों तक न्यू अर्बन इंडिया के चलते देशभर के एक्सपर्ट आकर मंथन करने वाले है. यहां जो प्रदर्शनी लगी है उसके लिए यहां के नागरिकों से अनुरोध करुंगा. इसे जरूर देंखे. पीएम मोदी ने कहा कि आज ही यूपी के 75 जिलो में 75 हजार लाभार्थियों को उनके घर की चाबी मिल गई है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जो ये घर दिए जा रहे है. उनमें 80 प्रतिशत मालिकाना हक महिलाओं का मिल रहा है

न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन.

पीएम मोदी ने कहा कि अधिकतर देखिये अगर घर है तो पति के नाम पर, खेत है तो पति के नाम, गाड़ी, स्कूटर है तो पति के नाम, पति नहीं रहा तो उसके बेटे के नाम पर है. समाज में संतुलन की आवश्यकता है. जिसके लिए सरकार ने फैसला किया है जो मकान अब दिए जाएंगे वो महिलाओं के नाम पर होंगे. यह एक अच्छी पहल है.

पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ परिवार लखपति बने हैं. हमारे दूसरे छोटे से कार्यकाल के दौरान 3 करोड़ पक्के घर बनाकर उनके सपनों को साकार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वो दिन याद आते है. जब तमाम प्रयासों के बाद भी उत्तरप्रदेश आगे नहीं बढ़ रहा था. गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार गरीबों के लिए घर बनाना ही नहीं चाहती थी. 2017 से पहले प्रदेश में 18 हजार घरों की स्वीकृति थी, लेकिन 2017 से पहले की सरकार ने 18 घर भी नहीं बनाएं.

पीएम मोदी ने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है. आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है. पीएम ने कहा कि 2014 के पहले घर के मानक को लेकर कोई नीति ही नहीं थी,2014 के बाद हमारी सरकार ने घरों के साइज को लेकर भी नीति स्पष्ट किया है. कहा कि अब 22 स्क्वायर मीटर से छोटा कोई मकान नहीं होगा. आज लखनऊ आया हूं तो कुछ होमवर्क देने का मन है, मुझे पता चला है कि अयोध्या में दीपावली के अवसर पर साढ़े 7 लाख दीए जलेंगे. मैं चाहता हूं जिन 9 लाख परिवारों को पीएम आवास मिला है वो सब अपने घरों पर दीये जलाएं. देखते हैं कि इन घरो में 18 लाख दीये जलते हैं या अयोध्या में ज्यादा जलते हैं. हर परिवार अपने घर के बाहर दो दीये जलाएं, लाभार्थी परिवार यह काम करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरी मिडिल क्लास की परेशानियों और चुनौतियों को भी दूर करने का हमारी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है. रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानि रेरा कानून ऐसा एक बड़ा कदम रहा है. इस कानून ने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से बाहर निकालने में बहुत बड़ी मदद की है. उजाला योजना के चलते करीब 37 करोड़ एलईडी बल्ब दिए गए है. जिसकी वजह से 24 हजार करोड़ रुपये का गरीबों का बिल बचा है. LED स्ट्रीट लाइट लगने से शहरी निकायों के भी हर साल करीब 1 हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं. अब ये राशि विकास के दूसरे कार्यों में उपयोग में लाई जा रही है. LED ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल भी बहुत कम किया है. हम डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दे रहे हैं डिजिटल पेमेंट भी काफी अधिक हो रहा है और लोग डीजल तकनीक को अपना रहे हैं.

पीएम ने कहा कि भारत में पिछले 6-7 वर्षों में शहरी क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन टेक्नोलॉजी से आया है. देश के 70 से ज्यादा शहरों में आज जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चल रहे हैं, उसका आधार टेक्नोलॉजी ही है. कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है. इस योजना के माध्यम से 25 लाख से ज्यादा साथियों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है. इसमें भी यूपी के 7 लाख से ज्यादा साथियों ने स्वनिधि योजना का लाभ लिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत मेट्रो सेवा का देश भर के बड़े शहरों में तेजी से विस्तार कर रहा है,2014 में जहां 250 किलोमीटर से कम रूट पर मेट्रो चलती थी, वहीं आज लगभग 750 किलोमीटर में मेट्रो दौड़ रही है,देश में आज एक हज़ार किलोमीटर से अधिक मेट्रो ट्रैक पर काम चल रहा है.

पीएम मोदी ने आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का किया अवलोकन.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 के पहले के यूपी का अंतर आज यूपी के लोग अच्छी तरह से जानते हैं पहले बिजली यूपी में आती कम थी और जातीज्यादा थी. बिजली सिर्फ वहीं आती थी जहां नेता चाहते थे. बिजली सुविधा नहीं सियासत का टूलकिट थी. सड़क सिर्फ तब बनती थी जब सिफारिश होती थी. आप सबको यह बात पता है. अब बिजली सबको, सब जगह एक समान मिल रही है. अब गांव की सड़क भी किसी की सिफारिश की मोहताज नहीं है. समान भाव से विकास कार्य किए जा रहे हैं.

ये दी सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल परियोजनाओ की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. इसी प्रकार स्मार्ट सिटी अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओ का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अमृत पेयजल योजनांतर्गत 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1471.70 करोड़ की 13 परियोजनाओ का शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 75 ई-बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की डिजिटल चाबी का हस्तांतरण भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चेयर का भी लोकार्पण किया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू अर्बन कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं और हाउसिंग तकनीक को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. हाउसिंग परियोजनाओं के साथ ही अयोध्या के विकास मॉडल, गोरखपुर के विकास मॉडल का भी अवलोकन पीएम ने किया. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री डॉ हरदीप पूरी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

पीएम ने लाभार्थियों से की बातचीत

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को डिजिटल चाबी देकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत की. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया एक सपना देखा है, जिसको लेकर वो दिन-रात काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते है अर्बन डेवलपमेंट पर विशेष फोकस किया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास किया.

पीएम ने लाभार्थियों से की बातचीत.

लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हुए लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत का जलवा बिखेरा. इस दौरान मथुरा, सोनभद्र, पीलीभीत के कलाकारों ने अलग-अलग नृत्य के माध्यम से रंग बिखेरे. कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया की कोविड-19 बाद इन कलाकारों की स्थिति ठीक नहीं थी. मगर राज्य सरकार इनको नियमित कार्यक्रम दिलाए हैं और अब ये संतुष्ट हैं.

लखनऊ दौरे पर पीएम मोदी.

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी है. एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पूरी तैयारी नगर विकास विभाग कर रहा है. इसके बाद आईजीपी में बने यूपी पवेलियन और इंडिया पवेलियन का जायजा लेंगे फिर जूपिटर हॉल में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर ज्यूपिटर हाल में उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम योगी.

पीएम मोदी ने लखनऊ में किया अयोध्या दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही अयोध्या और भगवान श्री राम के मंदिर के दर्शन किये. यहां पर अरबन कॉन्क्लेव में लगाई गई प्रदर्शनी में नई अयोध्या का एक मॉडल प्रस्तुत किया गया है. साथ ही अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर को भी लोग देख सकते हैं. पीएम मोदी को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इसकी पूरी जानकारी दी.

आगरा की विमलेश से बोले पीएम, अब नए घर में मनेगी दिपावली

आगरा की विमलेश से पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर वर्चुअल संवाद किया. नमस्कार के अभिवादन से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. विमलेश से पीएम मोदी ने पूछा, अब अब नए मकान में दीपावली मनाएंगी. कैसा लग रहा है. कहा कि, पक्का मकान बनने से अब रिश्तेदार भी खूब आते होंगे.

पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना की लाभार्थी हैं. पीएम मोदी ने विमलेश से पीएम आवास योजना का फीड बैक भी लिया. विमलेश को 2 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपए मिले. जिससे विमलेश ने अपना घर बनवाया. अब पीएम आवास योजना की वजह से अब विमलेश के सिर पर खुद की छत हो सकी है. विमलेश का कहना है कि पहली कच्चा मकान था तमाम परेशानियां उनके सामने थी लेकिन अब पक्का मकान मिलने से सुविधाएं बढ़ी हैं. रिश्तेदार भी घर पर आने लगे हैं.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी की सुरक्षा में जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जा रही है. 10 एसपी, 14 एएसपी, 30 डीएसपी, 65 निरीक्षक, 280 उप निरीक्षक और 1200 सिपाहियों की तैनाती रहेगी. 5 पीएसी कंपनी व एक पैरामिलिट्री कंपनी भी पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेगी.

एसपी प्रोटोकॉल बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरा से भी सुबह से ही निगरानी की जा रही है. अन्य जनपदों से भी पुलिस बल बुलाया गया है. यातायात व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए यातायात से जुड़े डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और यातायात निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और यातायात सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही जगह-जगह पीआरवी की गाड़ियां और बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ मेटल डिटेक्टर लगाए गए है. कहीं से सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर की देख रेख में सभी डीसीपी पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना रहेंगे. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाएगी. लाभार्थियों एवं अन्य विभागों के कर्मचारी जिनकी आयोजन स्थल पर ड्यूटी लगी है उन्हें RT-PCR रिपोर्ट और अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. जिसके बाद ही डूडा द्वारा उन्हें आयोजन स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा.

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और पीएम के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं. गौर हो कि, 5 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर राजधानी लखनऊ से कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री का 4 घंटे का यह लखनऊ दौरा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए इतना अहम हो चुका है कि गली-गली और मोहल्लों में उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. समय-समय पर नेताओं को काला झंडा दिखा चुके राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी संभव है.

यह है पूरा कार्यक्रम

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशनों (अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन. प्रधानमंत्री मोदी पीएमआई अर्बन के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण और 5 लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. अमृत मिशन के अंतर्गत 502. 24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा. इस प्रकार कुल आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 4,737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी लखीमपुर खीरी मामले की जांच, दस घंटे में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

यह था खीरी मामला

गौर हो कि कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत के बाद यूपी में हड़कंप मचा गया है. वहीं, गरमाई सियासत के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर के लिए सोमवार को निकली थी, लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अखिलेश यादव को भी लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Oct 5, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details