उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी की जयंती पर यूपी के किसानों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री, भाजपा ने बनाई रणनीति - Meeting held in Lucknow regarding PM Kisan Samvad

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के किसानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के किसान संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

लखनऊ में भाजपा की बैठक.
लखनऊ में भाजपा की बैठक.

By

Published : Dec 19, 2020, 9:10 PM IST

लखनऊः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के किसानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. जयंती के अवसर पर प्रदेश में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

तैयारियों को लेकर मुख्यालय पर हुई बैठक
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने शनिवार को इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर बैठक की. इसके साथ ही नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष और विधायकों से भी चर्चा की. भाजपा प्रदेश में अपने सभी संगठनात्मक मंडलों समेत करीब ढाई हजार से अधिक स्थानों पर किसान संवाद कार्यक्रम के मध्यम से किसानों को जोड़ेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोदी सरकार में छह गुना बढ़ा कृषि का बजट
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान को समर्पित है. देश में किसानों के हित में जितना कार्य मोदी सरकार कर रही है, उतना पहले हुआ होता तो आज किसानों की स्थिति कहीं बेहतर होती. कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार ने बजट आवंटन में महत्वपूर्ण ढंग से वृद्धि की है. यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2013-14 के 21 हजार 933 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2020-21 में छह गुना यानी एक लाख 34 हजार 399 करोड़ रुपये का बजट दिया है.

विपक्ष का झूठ होगा उजागर
राधा मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के माध्यम से किसानों के खाते में 95 हजार 979 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष किसानों के बीच भ्रम एवं झूठ फैला रहा है. जबकि काफी विचार-विमर्श के बाद भारत की संसद में कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया गया. इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें अधिकार भी मिले हैं. विपक्ष के लिए किसान वोट बैंक से अधिक कुछ भी नहीं रहे हैं. राधा मोहन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम से हमें समाज के सभी वर्गों, किसानों को जोड़ना है. ताकि विपक्ष का झूठ जनता के सामने रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details