उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी 19 को करेंगे बुंदेलखंड का दौरा, देंगे कई सौगात और तैयार करेंगे चुनावी प्लेटफार्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 नवंबर को बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. झांसी जलसा उत्सव का समापन करेंगे प्रधानमंत्री. झांसी, महोबा में पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण.

PM मोदी
PM मोदी

By

Published : Nov 18, 2021, 9:04 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 नवंबर को बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly ELection 2022) के लिए योगी सरकार और भाजपा के लिए चुनावी प्लेट फार्म तैयार करने के साथ कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान बुंदेलखंड के लोगों को अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे.

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से झांसी में मनाया जा रहा राष्ट्र रक्षा पर्व ‘झांसी जलसा उत्सव’ बुधवार से शुरू हो चुका है. ‘झांसी जलसा उत्सव’ का समापन 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री खुली जिप्सी में झांसी किले के प्रमुख स्थलों को भी करीब से देखेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के जरिये भाजपा बुंदेलखंड में अपनी चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है.

बुंदेलखंड के दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड पर पहले प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे. पीएम दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में बने नए कियोस्क और एक मोबाइल ऐप को भी देश को समर्पित करेंगे. झांसी में 600 मेगावाट क्षमता के अल्‍ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट, झांसी में ही अटल एकता पार्क का लोकार्पण, भारत डायनामिक्‍स लिमिटेड की झांसी इकाई का शिलान्‍यास भी प्रधानमंत्री करेंगे. इसके साथ ही एनसीसी की सिमुलेटर ट्रेनिंग फैसिलिटी, एनसीसी एलुमिनी एसोसिएशन का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं, पीएम मोदी महोबा में अर्जुन बांध परियोजना के लोकार्पण समेत कई योजनाओं का शिलान्‍यास भी करेंगे. इसके साथ ही शुक्रवार को महोबा और झांसी में दो जनसभाओं के जरिये पीएम मोदी बुंदेलखंड में भाजपा का चुनावी एजेंडा सेट करेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का किया शुभारंभ

झांसी जलसा उत्सव में लगा झांसी मेला आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. तीन दिवसीय आयोजन में रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित प्रदर्शनी और सैन्य बलों के उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं हाथी मेला ग्राउंड पर वायु सेना की ओर से आकाश गंगा स्काई डाइविंग कार्यक्रम भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की शोभा बढ़ा रहे हैं. रन फॉर रानी, झांसी रंगोली प्रतियोगिता, वीरांगना रैली, तिरंगा यात्रा समेत कई कार्यक्रमों में लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं.

गौरतलब है कि यूपी डिफेंस इंडिस्ट्रीयल कॉरीडोर के तहत बन रहे भारत डायनामिक्स लिमिटेड की यह इकाई 183 हेक्टेयर में 400 करोड़ की लागत से बनेगी. यहां पर भारतीय सैनिकों के लिए एंटी गाइडेड मिसाइल्स के निर्माण के साथ ही जमीन से हवा और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल्स और पानी के अंदर भी दुश्मनों को मार गिराने वाले हथियारों का निर्माण किया जाएगा. वहीं, 600 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का गरौठा में बनाया जा रहा है. 04 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 11.30 करोड़ की लागत से झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए गये अटल एकता पार्क में 8000 पुस्तकों के संग्रह के पुस्तकालय, ओपेन जिम और 500 व्यक्तियों की क्षमता के ओपर थिएटर है, जिसका प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details