लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 नवंबर को बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly ELection 2022) के लिए योगी सरकार और भाजपा के लिए चुनावी प्लेट फार्म तैयार करने के साथ कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान बुंदेलखंड के लोगों को अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे.
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से झांसी में मनाया जा रहा राष्ट्र रक्षा पर्व ‘झांसी जलसा उत्सव’ बुधवार से शुरू हो चुका है. ‘झांसी जलसा उत्सव’ का समापन 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री खुली जिप्सी में झांसी किले के प्रमुख स्थलों को भी करीब से देखेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के जरिये भाजपा बुंदेलखंड में अपनी चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है.
बुंदेलखंड के दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड पर पहले प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे. पीएम दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में बने नए कियोस्क और एक मोबाइल ऐप को भी देश को समर्पित करेंगे. झांसी में 600 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट, झांसी में ही अटल एकता पार्क का लोकार्पण, भारत डायनामिक्स लिमिटेड की झांसी इकाई का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे. इसके साथ ही एनसीसी की सिमुलेटर ट्रेनिंग फैसिलिटी, एनसीसी एलुमिनी एसोसिएशन का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं, पीएम मोदी महोबा में अर्जुन बांध परियोजना के लोकार्पण समेत कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही शुक्रवार को महोबा और झांसी में दो जनसभाओं के जरिये पीएम मोदी बुंदेलखंड में भाजपा का चुनावी एजेंडा सेट करेंगे.