उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 को राजधानी लखनऊ में PM मोदी करेंगे योगी मंत्रिमंडल संग बैठक, देंगे सुशासन और विकास के मंत्र, मंत्रियों से कही गई ये खास बात... - Yogi cabinet in Lucknow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 मई को राजधानी लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. जिसमें पीएम बैठक में शामिल मंत्रियों को सुशासन और विकास के मंत्र देंगे.

PM मोदी करेंगे योगी मंत्रिमंडल संग बैठक
PM मोदी करेंगे योगी मंत्रिमंडल संग बैठक

By

Published : May 13, 2022, 9:26 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 मई को राजधानी लखनऊ के प्रवास पर आ रहे हैं. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 16 मई को राजधानी लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और सुशासन और विकास को लेकर योगी के मंत्रियों को मंत्र भी देंगे. वहीं, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिनों के तय किए गए एजेंडे और भविष्य में विकास की रूपरेखा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे.

तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन के लिए जाने जाते हैं. वह योगी सरकार के मंत्रियों के साथ अपने इसी विकास और सुशासन मॉडल पर चर्चा करने के लिए यहां आ रहे हैं. 16 मई को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले योगी सरकार के मंत्रियों को पूरी तैयारी करने को कहा गया है. इसके अलावा सभी मंत्रियों और शासन के आला अफसरों को कोरोना संकट को देखते हुए RT-PCR टेस्ट कराने का कहा गया है.

इसे भी पढ़ें - वरुण गांधी का फिर अपनी सरकार पर निशाना, कहा- बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन, गरीबों को सिर्फ 10 फीसदी

वहीं, शासन स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्य सचिव कार्यालय व डीजीपी कार्यालय तक सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर चुके हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई और इसे अंतिम रूप देते हुए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

हालांकि, 16 मई के प्रस्तावित कार्यक्रम को एक तरफ जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं इस कार्यक्रम में कुछ फेरबदल भी हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शिरकत करेंगे. इसको लेकर भी शासन के अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details