लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (16 मई) शाम को राजधानी लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath sarkar) के सभी मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के सभी मंत्रियों को विकास और सुशासन का मूल मंत्र देंगे. साथ ही, बीजेपी संगठन से समन्वय और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाने का भी काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ करीब एक घंटा संवाद करेंगे. सरकार से जुड़े एक उच्च स्तरीय सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी के सामने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना के बारे में जानकारी देना होगा. प्रत्येक मंत्री अपना-अपना एजेंडा पीएम को बताएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी अपनी कार्ययोजना बताने का काम करेंगे.