सूरत ( गुजरात) : गुजरात के सूरत से काशी के बीच जल्द ही मालवाहक ट्रेन चलेगी. यह मालवाहक ट्रेन सूरत से काशी के बीच सामानों से भरा कंटेनर ले जाएगी. इसका फायदा सूरत के टेक्सटाइल क्षेत्र को होगा. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूरत शहर में आयोजित कार्यक्रम में की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने का भी ऐलान किया.
पीएम मोदी ने कहा कि सूरत का टेक्सटाइल बाजार काशी और पूर्वी उत्तरप्रदेश से भी जुड़ा है. पहले से ही ट्रकों के जरिये सामान पूर्वी यूपी भेजा जाता रहा है. इस जरूरत को देखते हुए रेलवे और पोस्टल डिपार्टमेंट ने खास तरह का कोच डिजाइन किया है, जिसमें कार्गों आसानी से फिट हो जाता है. इसके लिए एक टन का कंटेनर भी डिजाइन किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गुजरात के शहर सूरत और अहमदाबाद में रैलियां की. सूरत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शहर लोगों की एकजुटता औऱ जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है. हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों. सूरत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है.