पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं - सीएम योगी आदित्यनाथ
07:42 April 10
पीएम मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
लखनऊ:देश में आज रामनवमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्मय से ट्वीट करके लिखा है, "देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो। जय श्रीराम." वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी देश की जनता को रामनवमी की बधाईं दी है. सीएम योगी ने भी ट्विटर के जरिए लिखा है, "सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय जय श्री राम. "