उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी, अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

25 दिसंबर को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा है. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Etv Bharat
पीएम मोदी.

By

Published : Dec 21, 2019, 3:35 PM IST

लखनऊ:पीएम मोदी आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे. यहां पीएम मोदी अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अटल जी की स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट हुआ है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी.
  • कार्यक्रम को महज तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है.
  • प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, लेकिन उसके आस-पास का निर्माण कार्य अभी बाकी है.
  • बचे कार्य को लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कड़े निर्देश दिए हैं.
  • उन्होंने रविवार सुबह तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
  • मुख्य सचिव से पहले पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार, विशेष सचिव और सूचना निदेशक शिशिर भी मौके पर पहुंचे.

पीएम मोदी का एक घंटे का दौरा
पीएम मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे. वह सीधे लोकभवन आएंगे. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम संबोधन भी होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी शाम 4 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

अटल जयंती पर अन्य कार्यक्रम
अटल जी की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पहले दिन 23 दिसंबर को गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के सभागार में अटल जी की 51 कविताओं का पाठ होगा. इसके बाद सीता स्वयंवर के प्रसंग का मंचन. 24 दिसंबर को राष्ट्रधर्म, राष्ट्रवाद और अटल बिहारी वाजपेयी विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे. जयंती वाले दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details