लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 दिनों में उत्तर प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा करेंगे. आचार सहिंता से पहले ही उन्होंने यूपी में चुनावी माहौल बना दिया है. बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद में वह मेरठ जाएंगे.
इसके बाद भाजपा की रथयात्राओं के दौरान मोदी समय-समय पर अलग-अलग जिलों में भी जाएंगे और भाजपा के लिए माहौल तो बनाएंगे ही साथ ही पार्टी को भी मजबूत करेंगे. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव को अपने हाथों में ले रहे हैं, ताकि यहां की चुनौतीपूर्ण लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहारा दिया जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर में होंगे. जहां वे मेरठ से प्रयागराज के बीच जाने वाले देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां से वह आगामी चुनाव को लेकर राजनीति को भी साधने की कोशिश करेंगे. जिसके बाद मोदी 21 और 22 दिसंबर को मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे.