उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: वाराणसी के बाद PM मोदी का यूपी में ताबड़तोड़ दौरा, दस दिन में 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश दौरा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी आधिकारिक घोषणा न हुई हो मगर सभी राजनीतिक दल चुनावी यात्राए, सभाएं शुरू कर चुके हैं. भाजपा भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. आने वाले 10 दिनों में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश का चार बार दौरा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद में वह मेरठ जाएंगे. बता दें कि भाजपा की रथयात्रा शनिवार से शुरू होगी. जिसमें कुछ जिलों की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

इसी महीने 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश
इसी महीने 4 बार आएंगे उत्तर प्रदेश

By

Published : Dec 17, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 दिनों में उत्तर प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा करेंगे. आचार सहिंता से पहले ही उन्होंने यूपी में चुनावी माहौल बना दिया है. बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद में वह मेरठ जाएंगे.

इसके बाद भाजपा की रथयात्राओं के दौरान मोदी समय-समय पर अलग-अलग जिलों में भी जाएंगे और भाजपा के लिए माहौल तो बनाएंगे ही साथ ही पार्टी को भी मजबूत करेंगे. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनाव को अपने हाथों में ले रहे हैं, ताकि यहां की चुनौतीपूर्ण लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहारा दिया जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर में होंगे. जहां वे मेरठ से प्रयागराज के बीच जाने वाले देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां से वह आगामी चुनाव को लेकर राजनीति को भी साधने की कोशिश करेंगे. जिसके बाद मोदी 21 और 22 दिसंबर को मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस, ब्लैक बैलून उड़ा कर जताया विरोध

बता दें भाजपा की रथयात्रा भी शनिवार से शुरू होगी. जिसमें कुछ जिलों की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रैली लखनऊ में होगी जो सम्भवतः चार जनवरी को मानी जा रही है. यह रैली डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में की जाएगी. यहां भाजपा 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाना चाहती है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं. भाजपा के चुनाव अभियान में उनका सबसे अहम योगदान होगा. वे लगातार उत्तर प्रदेश में दौरा करेंगे और हमारे अभियान में जान फूंकेंगे. लखनऊ में उनकी विशाल रैली होगी. इससे पहले उनकी जनसभा शनिवार को शाहजहांपुर में होगी. आगे भी उनके दौरे होते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details