उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में नहीं आएंगे पीएम मोदी - लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले थे, लेकिन वे अब इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

etv bharat
राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी नहीं होंगे शामिल.

By

Published : Jan 8, 2020, 6:49 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आयोजित किए जा रहे 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में पीएम मोदी शिरकत नहीं कर सकेंगे. सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को देश से बाहर रहेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन मिला है कि यदि वह देश में रहेंगे तो राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ जरूर आएंगे.

राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम में नहीं आएंगे पीएम मोदी.

12 से 16 जनवरी तक लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीमें प्रतिभाग करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे. वहीं 16 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसका समापन करेंगी. इस आयोजन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य समेत सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान देश से बाहर रहेंगे, इसलिए वह नहीं आ सकेंगे. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि वह देश में रहेंगे तो कार्यक्रम में शामिल होने जरूर आएंगे. राष्ट्रीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने वाले युवाओं के पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया गया है. आयोजन में 22 प्रदेशों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के लिए 1506 युवाओं के सम्मिलित होने की सूचना प्रेषित की गई है. अब तक 2206 युवाओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. 3435 युवाओं द्वारा कार्यक्रमों में प्रतिभाग किए जाने के लिए ऑफलाइन आवेदन आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details