लखनऊ: 25 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों व सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने डीजीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस अधिकारियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए. साथ ही बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. जिसकी सभी तैयारियां लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है. स्टेडियम के मुख्य परिसर से कुछ दूरी पर स्थित हॉस्टल के पास बनाए गए हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ होंगे.
हालांकि, पहले उन्हें डायल 112 मुख्यालय पर बने हेलीपैड पर उतरकर सड़क मार्ग से स्टेडियम पहुंचना था. लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए उनके रूट में तब्दीलियां की गई. इसके अलावा स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों से जुड़े खास लोगों के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है. साथ ही मीडिया के प्रवेश पर भी सख्त पाबंदियां हैं. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच शहीद पथ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा विपक्ष के नेता व गणमान्य नागरिकजन शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त करीब 65000 लोगों की भीड़ इस शपथ ग्रहण समारोह की गवाह बनेगी.