उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: PM मोदी करेंगे डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन, 80 धुनों से गूंजेगा गोमती तट - सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 5 से 9 फरवरी के बीच लगने जा रहा है. इस इवेंट में तीनों सेनाएं अपने आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी करेंगी और अपनी शौर्य गाथा का वर्णन भी करेंगी.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो 2020 का PM मोदी करेंगे उद्घाटन.

By

Published : Feb 3, 2020, 11:56 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में 5 से 9 फरवरी तक मेगा इवेंट डिफेंस एक्सपो 2020 लगने जा रहा है. ऐसा पहला मौका है, जब लखनऊ में यह इवेंट हो रहा है. पीएम मोदी 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

डिफेंस एक्सपो 2020 का PM मोदी करेंगे उद्घाटन.
80 धुनें करेंगी रोमांचितगोमती रिवरफ्रंट पर होने वाले डिफेंस एक्सपो के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम यहीं आयोजित किए जाएंगे. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड विभिन्न धुनें निकालेंगे. कार्यक्रमों में सेनाएं करीब 80 धुनों से लखनऊवासियों को रोमांचित करेंगी. तैयारियों का अंतिम दौरडिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है. राजधानी लखनऊ में पहली बार यह एक्सपो आयोजित हो रहा है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने में लगे हैं. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हर दिन सेनाओं के बैंड रिहर्सल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः पांच से नौ फरवरी तक होगा डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन

दो स्थानों पर होगा डिफेंस एक्सपो
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 दो स्थानों पर लगेगा. मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना सेक्टर-15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती रिवर फ्रंट पर होंगे. गोमती रिवर फ्रंट में तैयारी अंतिम दौर में हैं. यहां पर आधुनिक हथियारों की नुमाइश भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details