उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी करेंगे चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ - सीएम योगी

पीएम मोदी चार फरवरी को लखनऊ के चौरा-चौरी महोत्सव का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई. समीक्षा बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में की गई.

महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.

By

Published : Jan 30, 2021, 4:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने शुक्रवार को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के निर्देश दिए. इस शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ पीएम मोदी चार फरवरी को वर्चुअल माध्यम से करेंगे. पीएम मोदी चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भी जुड़ेगें. साथ ही सभी जिलों के स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

सीएम योगी ने अपने आवास पर चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव और गोरखपुर के मुख्य आयोजन समेत पूरे प्रदेश में इससे जुड़े कार्यक्रमों के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर गोरखपुर के मंडलायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

पूरे साल चलेगा कार्यक्रम
शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ सहित पूरे साल यह आयोजन चलेगा. इसके संबंध में निर्देश देते हुए सीम योगी ने कहा कि हर जिले में स्थलों, ग्रामों, स्मारकों पर पूरे वर्ष शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित तिथियों को चिन्हित करते हुए कार्यक्रम किए जाएं. शहीद स्थलों, शहीद ग्रामों और स्मारकों पर सप्ताह में एक दिन पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति की रचनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाए. सीएम ने कहा कि इस दौरान शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाए.


स्वाधीनता आंदोलन में चौरा-चौरी का बड़ा योगदान
सीएम योगी ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का यहीं से आगाज हुआ था. स्वाधीनता आन्दोलन में साल 1922 की चौरी-चौरा की घटना सहित काकोरी एवं अन्य घटनाएं महत्वपूर्ण कड़ी बनी. इन घटनाओं ने स्वतंत्रता आन्दोलन को दिशा देते हुए भारत को आजाद कराया. चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव लोगों में राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत करने में सहायक होगा. इससे चौरी-चौरा की घटना और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सम्बन्ध में समग्र जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

बैठक में सीएम योगी ने तीन से पांच फरवरी तक पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता, स्वदेशी व स्वावलम्बन का सन्देश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. शहीद स्थलों, शहीद ग्रामों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, प्रकाश व्यवस्था, कनेक्टिविटी, जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश गए. वहीं बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के सम्बन्ध में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा बनाकर उन्हें संचालित करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहें मौजूद
बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्विवेदी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details