लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद गोरखपुर से लखनऊ के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी कर दी गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वाया अयोध्या होते हुए गोरखपुर लखनऊ के बीच यह ट्रेन संचालित होगी. ट्रेन का स्पीड ट्रायल रन चार जुलाई को किया गया था जो पूरी तरह से सफल रहा है. गोरखपुर से अपने निर्धारित समय से 18 मिनट पहले ही यह ट्रेन लखनऊ पहुंच गई थी. फिलहाल रेलवे बोर्ड की तरफ से सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी गई है, हालांकि अभी तक गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रेन का किराया जारी नहीं किया गया है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सात जुलाई को दोपहर 3:40 पर यह ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी. 4:05 पर सहजनवा पहुंचेगी. 4:07 पर यहां से आगे के लिए रवाना होगी. 4:19 पर खलीलाबाद पहुंचकर 4:21 पर आगे के लिए जाएगी. ट्रेन 4:43 पर बस्ती पहुंचेगी और 4:45 पर आगे के लिए रवाना होगी. बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी होते हुए रात 10:30 बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी. पहले दिन आठ स्टेशनों पर दो दो-दो मिनट का इस ट्रेन को ठहराव दिया गया है, लेकिन नौ जुलाई से जब नियमित संचालन शुरू होगा तो सिर्फ दो ही स्टेशनों पर दो दो-दो मिनट के लिए यह ट्रेन रुकेगी.
नौ जुलाई से यह होगा टाइम टेबल :रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच 9 जुलाई से नियमित रूप से संचालित होगी. ट्रेन का नंबर 22549 और 22550 होगा. सुबह 6:05 पर गोरखपुर से रवाना होगी. 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी और 6:54 पर इस स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद 8:15 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 8:17 पर अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होगी. सुबह 10:20 पर यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी. शाम 7:15 पर लखनऊ से ट्रेन वापस गोरखपुर के लिए रवाना होगी. 10:30 पर ट्रेन बस्ती पहुंचेगी. 10:32 पर यहां से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएगी, रात 11:25 पर ट्रेन गोरखपुर पहुंच जाएगी.
शनिवार को नहीं होगा ट्रेन का संचालन :रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालन किया जाएगा. शनिवार को यह ट्रेन संचालित नहीं होगी. इसका गोरखपुर में प्राइमरी मेंटेनेंस कराया जाएगा. कुल 8 कोच इस ट्रेन में होंगे, जिनमें चेयर कार 7 और इकोनॉमिक चेयर कार का एक कोच दिया गया है.'