उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी 3.46 लाख पटरी दुकानदारों को वितरित करेंगे ऋण - स्वनिधि योजना के तहत लोन

पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 3.46 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरित करेंगे. इस ऋण से पटरी पर दुकान लगाने वालों को बल मिलेगा. वहीं तीन लाख से अधिक पटरी दुकानदारों को ऋण स्वीकृत होने पर सीएम योगी ने संतोष व्यक्त किया है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Oct 24, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के तीन लाख 46 हजार 150 पटरी दुकानदारों को लोन बांटेंगे. इस योजना में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपये का लोन दिए जाने का प्रावधान है. यह योजना आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत संचालित की जा रही है.

आत्मनिर्भर भारत के तहत पैकेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तीन लाख से अधिक पटरी दुकानदारों को ऋण स्वीकृत होने पर संतोष व्यक्त किया है. यह देश में सर्वधिक संख्या है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पटरी दुकानदारों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत पीएम स्वनिधि योजना संचालित की जा रही है.

प्रदेश सरकार इस योजना को सर्वोच्च वरीयता देते हुए संचालित कर रही है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब तक छह लाख 22 हजार 167 ऑनलाइन आवेदन आये हैं. इसमें से तीन लाख 46 हजार 150 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया. यह संख्या देश में सर्वाधिक है.

क्या है स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित है. यह योजना ऑनलाइन संचालित की जा रही है. आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं अपलोड कर सकता है अथवा कॉमन सर्विस सेंटर, नगर निकाय कार्यालय या किसी बैंक की किसी शाखा में जाकर आवेदन को अपलोड करा सकता है. इस योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदार को 10 हजार रुपये का लोन बिना किसी धरोहर के उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है. लाभार्थी ऋण का भुगतान साल भर में या अपनी सुविधा अनुसार उसके पूर्व भी कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details